Drx. Ravi Varma
![]() |
Agrofance |
कृषि क्षेत्र की प्राथमिकता उत्पादकता को बनाए रखने तथा बढ़ाने में बीज का महत्वपूर्ण स्थान है उत्पादकता बढ़ाने के लिए उत्तम बीज का होना अनिवार्य है उत्तम बीजों के चुनाव के बाद उनका उचित बीज उपचार भी जरूरी है क्योंकि बहुत से लोग बीजों में फैलती है अतः रोक जनों को को कीटों असामान्य परिस्थितियों से बीज को बचाने के लिए बीज उपचार एक महत्वपूर्ण उपाय है।
बीज उपचार के लाभ:
अनुसंधान द्वारा पाया गया है कि बीज उपचार के लाभ उत्तम पौधे अच्छी गुणवत्ता अच्छी पैदावार और रोगों तथा कीट नियंत्रण में लगी पूंजी पर अच्छी आय के रूप में दिखाई देती है परंतु आज भी ऐसी किसानों की संख्या बहुत अधिक है जो अनौपचारिक भी होती हैं इसलिए उपचारित बीजों की लाखों का व्यापार प्रचार प्रसार करना बहुत आवश्यक है।
बीजोपचार की विधियां -:
नमक के घोल से उपचार -:
पानी में नमक का 2% का घोल तैयार करें इसके लिए 20 ग्राम नमक को 1 लीटर पानी में अच्छी तरह मिलाएं इनमें बुवाई के लिए काम में आने वाले बीजों को डालकर हिलाएं । हलकेऔर रोगी बीज इसमें तैरने लगेगे। इन्हें निथार कर अलग कर दे। और पेधे में बैठे बीज को साफ पानी में धो कर सुखा लें , फिर फंफुदनाशक , कीटनाशक , जीवाणु कल्चर से उपचारित करे।
ताप का उपचार -:
कुछ रोगो के जीवाणु जो बीज के अंदर रहते है इनकी रोकथाम के लिए बीजों को मई- जून के महीने में जब दिन का तापमान 40 - 50 °C के मध्य होता है तब बीजों को 6 - 7 घंटे तक पक्के फर्श पर सुखा ले।
फंफुदनाशक दवाओं से upchar-:
इस विधि में रसायन के पाउडर का प्रयोग किया जाता है इनमें एग्रोसेन जी. एन, सेरेसन, रिका वैक्स बीटामैक्स कॉपर सल्फेट, एसीटोन,आदि की 2 ग्राम से 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज दसे उपचारित करते है ।