गेहूँ के सैनिक कीट का नियंत्रण wheat Army warm insects

गेहूँ के सैनिक कीट का नियंत्रण wheat Army warm insects

Drx. Ravi Varma
गेहूँ के 

गेहूँ के सैनिक कीट का नियंत्रण wheat Army warm insects



प्रिय किसान भाइयों नमस्कार
 यदि आपकी गेंहू की फसल में इन दिनों आर्मी वर्म (सैनिक कीट का प्रकोप है या फिर प्रकोप होने की संभावना है सैनिक कीट के नियंत्रण के लिए निम्न उपाय करें । सैनिक कीट देश  के अधिकतर हिस्सो में किसानों की फसल को तबाह कर रहा है तो आप अपनी फसल की समय समय पर जांच करते रहे। जैसे ही प्रकोप की संभावना हो तो उचित प्रबन्धन करे। ताकि फसल को ज्यादा हानि ना पहुंचे। 
सैनिक कीट के लार्वा फसल के सभी भागों को खातेऔर नुकसान पहुंचाते हैं  युवा लार्वा फसल की पत्तियों को एक तरफ से खाते है जबकि दूसरी तरफ से नहीं खाते है इससे पतियो को खिड़किनुमा रूप में बना देते है ।

कैसे करें किट की पहचान:- 

सैनिक कीट
सैनिक कीट का युवा लार्वा



1. इसका रंग हरा काला होता है जिस पर अनेक रंग की धारियाँ दिखाई देती है इस सिर मध्यम भूरे रंग का होता है

2. इसकी लार्वा (लट) रात के समय फसल को नुकसान पहुचती है 

इसका नियंत्रण कैसे करें

 1. फिप्रोनिल (रीजेंट) 5% SC 2 
    ml / 1 लीटर ,

2. प्रोफेनोफॉस 50 EC 2 ML / 
     एक लीटर,

3. एमाबेक्टीन बेंजोएट 5% SG 
     0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी

4. क्युनालफॉस 25% EC 2 
     ML/ लीटर पानी

5. लेमड़ा साईलोहेथ्रीन 5% EC 
     1 ML प्रति लीटर पानी

नॉट:- उपरोक्त दवाएं डॉक्टर रूप सिंह मीना किट वैज्ञानिक ARS श्रीगंगानर की सलाह के बाद सजेस्ट की गई है


Post a Comment

Previous Post Next Post