Indo Israel project(इंडो इजरायल प्रोजेक्ट)

Indo Israel project(इंडो इजरायल प्रोजेक्ट)

Drx. Ravi Varma


Indo Israel project(इंडो इजरायल प्रोजेक्ट)

By-: Drx. Ravi Varma



इंडो इजराइल परियोजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों में अभी तक 30 उत्कृष्टता केंद्र बनाए जा चुके हैं भारत और इजरायल के कृषि विशेषज्ञों की सहयोग से देश के किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है इन सभी एक्सीलेंस सेंटर में नर्सरी प्रबंधन, से लेकर सिंचाई, उर्वरक की मात्रा , उर्वरक देने का तरीका , फसल सुरक्षा ,फसल बड़वार ,फसल कटाई के बाद ग्रेडिंग करके उसके मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी किसानों को दी जाती है सभी एक्सीडेंट सेंटर में किसानों के लिए प्रदर्शनी लगाई जाती है और कृषि की नवीनतम तकनीकों किसान केसे  सीख कर अपने खेतों में अपनाई।

देश के अलग-अलग राज्यों में कुल स्थापित 30 एक्सीडेंट सेंटर है इनमें से आम अनार खजूर नीबू वर्गीय फल ,जैतून ,ग्रीन हाउस में सब्जियां, फूल, डेरी , मधुमक्खी पालन आदि आधुनिक तकनीकों का ज्ञान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है

देश के विभिन्न राज्यों में 30 एक्सीलेंट स्थापित की गई है जिनमें

 आम          ➡️ 7 excellent centre

नीबू वर्गीय ➡️9 एक्सीलेंस सेंटर

अनार➡️3

 खजूर ➡️2

फूल ➡️2

मधुमक्खी पालन ➡️1

सब्जी➡️3

जैतून➡️1

डेयरी➡️1

इंडो इजरायल प्रोजेक्ट में सम्मिलित राज्य-

महाराष्ट्र गुजरात पंजाब हरियाणा राजस्थान तमिलनाडु मिजोरम उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश बिहार इत्यादि राज्य सम्मिलित किए गए हैं इंडो इजरायल प्रोजेक्ट के तहत।


राजस्थान राज्य में स्थित एक्सीडेंट सेंटर-: 

राजस्थान राज्य में 4 एक्सीडेंट सेंटर तैयार किए गई है राजस्थान में जिनमें से

 🔹निबू वर्गीय फल उत्कृष्टता केंद्र कोटा में स्थित है
🔹खजूर उत्कृष्टता केंद्र जैसलमेर में स्थित है

🔹 अनार उत्कृष्टता केंद्र जयपुर के बस्सी में स्थापित किया गया है 

🔹 जयपुर सब्जी उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किया गया है

पंजाब राज्य में स्थित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹नींबू वर्गीय फलों उत्कृष्टता केंद्र होशियारपुर में स्थापित किया गया है।

🔹सब्जी उत्कृष्टता केंद्र जालंधर में स्थापित किया गया है


तमिलनाडु राज्य में स्थित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹 पुष्प उत्कृष्टता केंद्र कृष्णागिरी में स्थापित किया गया है

🔹सब्जी उत्कृष्टता केंद्र दिदीगुल में स्थापित किया गया है

मिजोरम राज्य में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹नींबू वर्गीय फल उत्कृष्टता केंद्र मिजोरम के लुग्लेई शहर में बनाया गया है

उत्तर प्रदेश राज्य में स्थापित एक्सीलेंट सेंटर-:




🔹सब्जी उत्कृष्टता केंद्र कन्नौज में स्थापित किया गया है

🔹बस्ती में आम उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किया गया।

🔹बस्ती में ही सब्जी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया है

आंध्र प्रदेश राज्य में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹आंध्र प्रदेश में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया है जो सब्जियों फ्लावर्स के लिए है

बिहार राज्य में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹 आम उत्कृष्टता केंद्र वैशाली
🔹सब्जी उत्कृष्टता केंद्र नालंदा में स्थापित किया गया है

हरियाणा राज्य में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹 सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरोड़ा करनाल में स्थापित किया गया है

🔹फलों उत्कृष्टता केंद्र सहरसा के मांगलिया में स्थापित किया गया है

🔹उष्णकटिबंधीय फल उत्कृष्टता केंद्र कुरुक्षेत्र के लाडवा में स्थापित किया गया

🔹एकीकृत मधुमक्खी विकास केंद्र कुरुक्षेत्र के रामनगर में स्थापित किया गया है

🔹 पुष्पा उत्कृष्टता केंद्र हिसार 

🔹 एनिमल हसबेंडरी एंड मिल्क एक्सीलेंट सेंटर हिसार में स्थापित किया गया है

गुजरात राज्य में स्थापित एक्सीलेंट सेंटर-:

🔹संरक्षित खेती सब्जी उत्कृष्टता केंद्र साबरकांठा के बड़ राड स्थापित किया गया है
🔹खजूर उत्कृष्टता केंद्र भुज के को कुकुआ में स्थापित किया गया
🔹आम उत्कृष्टता केंद्र जूनागढ़ के तलाला में स्थापित किया गया

कर्नाटक राज्य में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹 सब्जी उत्कृष्टता केंद्र धारवाड़ में
🔹 अनार उत्कृष्टता केंद्र बागलकोट में
🔹 आम उत्कृष्टता केंद्र कोलार में स्थापित किया गया है

महाराष्ट्र राज्य में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र-:

🔹 आम उत्कृष्टता केंद्र रत्नागिरी में स्थापित किया गया है।
🔹 निबू वर्गीय की उत्कृष्टता केंद्र नागपुर में स्थापित किया गया
🔹 अनार उत्कृष्टता केंद्र राहुरी में स्थापित किया गया है।

🔹 केसर आम उत्कृष्टता केंद्र औरंगाबाद में स्थापित किया गया है।


एक्सीलेंट सेंटरों में चलाए जा रहे प्रोग्राम-:

विभिन्न प्रकार के एक्सीडेंट सेंटरों में किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं जहां उन्हें फर्टिगेशन, इरीगेशन , इजराइल वैरायटी , फल व सब्जी के पोस्ट हार्वेस्ट इन मैनेजमेंट ,पॉलिनेशन ,वाटर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ऐसे विषयों का विस्तृत ज्ञान दिया जा रहा है साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से प्रयोगात्मक तरीकों से तमाम चीजें सिखाई जाती हैं

नर्सरी मैनेजमेंट से लेकर फसल कटाई ग्रेडिंग मार्केटिंग तक की  संपूर्ण जानकारी दी जाती है  किसानी ने एक्सीडेंट सेंटरों में कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से समझाया जाता है। तथा किसान उसी टेक्नोलॉजी को अपने खेत में जाकर अपनाता है इससे किसान की आय में वृद्धि होती है

अगर आप कृषि की आधुनिक तकनीकों को सीखना चाहते हैं तो नजदीकी उत्कृष्टता केंद्र से ट्रेनिंग लेकर आधुनिक कृषि कर सकते है और फसल सफल किसान बना सकते हैं





नोट-: कृषि और किसान स शास्त्रीकरण की इस मुहिम को सफल  बनाने के लिए आप Agro Fance ki team
को सहयोग कर सकते हैं।  सहयोग करने के लिए आप नीचे दिए गए paytem no. के माध्यम से सहयोग कर सकते हो। 

या फिर आप नीचे दिए गए contact form ko apply kre 



               🙏जय किसान जय जवान 🙏


धन्यवाद

Ravi Varma




Post a Comment

Previous Post Next Post