Agrofance Team
टमाटर का अगेती अंगमारी रोग
रोग कारक —; अल्टरनेरिया सोलेनाई
पहचान—:
प्रभावित पतियों पर छोटे काले रंग के धब्बे दिखाई देते है जो बड़े होकर गोल छल्लेनुमा धब्बों में परिवर्तित हो जाते है यह रोग तना तथा पर्णवृत्त पर अनियमित धब्बों के रूप में देखा जा सकता है
नियंत्रण –:
फसल चक्र अपनाए ताकि रोग कारक नष्ट हो जाए । कैप्टन 75 डब्लू. पी. 2 ग्राम प्रति किलो बीज दर से बीज उपचार करे। रोग के अधिक लक्षण दिखाई देते ही मेंकोजेब 75 डब्लू. पी. या आइसोप्रोवेलिकार्ब 5.5 % + प्रोविनेल 61.25%W.P. 2.5kg प्रति हेक्टर का 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव करे ।
स्त्रोत—: प्रॉप भरतपुर