Drx. Ravi Varma
गोभीवर्गीय सब्जियों के कीट
गोभीवर्गीय सर्दी के मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियों में गोभीवर्गीय सब्जियों का प्रमुख स्थान है । भारत वर्ष में विश्व की सर्वाधिक गोर्भीवर्गीय सब्जियों का उत्पादन किया जाता है इनमें प्रमुख रूप से फूल गोभी , पत्ता गोभी , व गांठ गोभी है । गोभी में मुख्यतया प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट , फास्फोरस और एस्कोरबिक एसिड पाये जाते है । गोभी का उपयोग सब्जियों , सलाद अचार , सूप आदि के रूप में किया जात है । गोभी के उत्पादन व गुणवता में कमी के मुख्य कारणों में इसमें लगने वाले विभिन्न कीट प्रमुखता से है ।
माहू या चेंपा कीट नियंत्रण :
चितकबरा - पौधों की छोटी अवस्था में कीट में शिशु व प्रौढ़ दोनों ही मुलायम पत्तियों तथा तनों से रस चूसते है । पत्तियां पीली होने लगती है तथा पौधों की बढ़वार रूक जाती है । नियंत्रण- फसल में 5 प्रतिशत मैलाथियान डस्ट या 10 प्रतिशत कार्बोरिल डस्ट की 25 किलोग्राम की दर से पौधों के ऊपर भुरकाव करें या डाइमेथोएट 30 ईसी 1 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़कें । गोभी की तितली- मैलाथियान 50 ई.सी 0.2 प्रतिशत का 10-15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें । - इस कीट के शिशु व प्रौढ़ दोनों ही फसल को हानि पहुंचाते है । ये कीट पौधों की जड़ों को छोड़कर शेष सभी भागों का रस चूसते है तथा पौधों पर स्थाई रूप से समूह में चिपके रहते हैं । इनके प्रकोप से पौधों की बढ़वार रूक जाती है । पौधे पीले पड़कर सूखने लगते है ।
नियंत्रण-:
मैलाथियान 5 प्रतिशत डस्ट अथवा कार्बोरिल 10 प्रतिशत डस्ट 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से भुरकाव करें । मैलाथियान 50 ई.सी. 0.2 प्रतिशत के घोल का छिड़काव करें । हीरक तितली - इस कीट की सूंडी शीर्ष पत्तियों को खाकर नुकसान पहुंचाती है । छोटे फूलों पर भी यह आक्रमण कर इन्हें खाती है । नियंत्रण- 0.2 प्रतिशत मैलाथियान 50 ई.सी. प्रति लीटर पानी में 10-15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें । तंबाकू की सूंडी- इस कीट की सूंडी पत्तियां खाकर उनमें गोल छेद बना देती है । यह गोभी के फूल को भी अंदर की ओर खाकर नुकसान पहुंचाती है । नियंत्रण- मेलाथियान 0.2 प्रतिशत का छिड़काव 10-15 दिन के अंतर पर करें । गोभी का कटुआ- यह कीट नर्सरी में अथवा पौध रोपाई के तुरंत बाद पौधों को काटकर नुकसान पहुंचाता है । नियंत्रण - मिथाईल पैराथियान 2 प्रतिशत डास्ट 2.5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रोपाई के 4-5 दिन बाद छिड़काव करे ।